जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यहां 2008 के सीरियल बम ब्लास्ट के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। पीड़ित परिवारों से रविवार को मिलने के बाद वह चांदपोल हनुमान मंदिर गईं, जहां उन्होंने 13 मई 2008 को सिलसिलेवार बम धमाकों में मारे गए पीड़ितों की याद में 80 दीए जलाए।
राजस्थान हाई कोर्ट ने सीरियल ब्लास्ट मामले में चारों आरोपियों को बरी कर दिया है। हालांकि, राजे ने आरोपियों को सजा दिए जाने की प्रार्थना की।
उन्होंने कहा, मैं हनुमान जी से प्रार्थना करती हूं कि 13 मई 2008 को जयपुर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 80 बेगुनाह लोगों की बेरहमी से हत्या करने वाले आतंकवादियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए।
राजे ने विस्फोट पीड़ितों के परिवारों से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। परिजनों ने कहा कि राजे की तत्कालीन भाजपा सरकार ने जब उन आतंकियों को जेल में डाल दिया था और निचली अदालत से मौत की सजा सुनाई थी तो उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद थी।
उन्होंने कहा, लेकिन अशोक गहलोत की सरकार अदालत में मामले को मजबूती से पेश करने में विफल रही और न्याय नहीं दिला सकी। इसलिए आरोपियों को मामले से मुक्त कर दिया गया। आखिरकार, सभी आतंकवादी बरी हो गए और कांग्रेस के शासन में न्याय की उम्मीदें मरने लगीं।
राजे ने कहा, जयपुर धमाकों के आतंकियों के बरी होने से पीड़ितों के परिवारों की पीड़ा दोगुनी हो गई है। उनके दर्द को समझते हुए मैंने आज हनुमान मंदिर में आस्था के 80 दीपक जलाए हैं।