Wednesday, May 8, 2024

उपराष्ट्रपति का अपमान सहन नहीं करेगा जाट समाज : चौधरी सुरेंद्र सोलंकी

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर में विपक्ष के सदस्यों द्वारा उपराष्ट्रपति की मिमिक्री के मामले ने देश और दिल्ली के माहाैल को गरमा दिया है। इसे लेकर मटियाला गांव के द्वारका गार्डन में पालम 360 के अध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र सोलंकी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

इस माैके पर सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जाट समाज के गौरव हैं। उनका अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नही किया जायेगा। उपराष्ट्रपति के आत्म सम्मान की लड़ाई को आखिरी सांस तक मजबूती के साथ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह उपराष्ट्रपति के साथ देश के करोड़ों किसानों का अपमान है और इसे बर्दाश्त नही किया जायेगा। सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि टीमसी सांसद कल्याण बनर्जी सहित विपक्ष के सभी सांसद, जो इस पूरे प्रकरण में शामिल थे, वो जल्द से जल्द न सिर्फ उपराष्ट्रपति के साथ बल्कि देश के किसानों से माफी मांगें।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इस मौके पर दिल्ली प्रदेश जाट महासभा के प्रधान चौधरी राजेंद्र डागर ने कहा कि इस प्रकरण को लेकर पूरे देश भर के जाट समाज में काफी रोष है।

बैठक का संचालन करते हुए सुखचैन सिंह ने कहा कि कल्याण बनर्जी व राहुल गांधी ने उस किसान कौम का अपमान किया है, जो करोड़ों लोगों का पेट भरने का काम करती है। देश की सीमा को सुरक्षित रखने का काम करती है। उस किसान के बेटे का अपमान किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

बैठक में बवाना 52 के प्रधान चौधरी धारा सिंह, लाडो सराय 96 के प्रधान चौधरी नरेश, जाट महासभा के अध्यक्ष रोहित सोलंकी, डा. रामनिवास सहरावत, ओम प्रकाश सहरावत, कैर ढांसा 12 से अनिल डागर, तिहाड़ 28 से हरिचंद गहलोत , जगदीप सहरावत , महिपाल पुर 12 से सतीश कोटला, अशोक पंडित , बहुजन समाज के युवा नेता सोनू बुक्कल सुनील चोटिवाला झाड़ाैदा मुख्य रूप से मौजूद रहे।।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय