Sunday, December 22, 2024

जयंत चौधरी ने होटल-ढाबों के नाम बदलने का किया खुलकर विरोध, शहीद की प्रतिमा का किया अनावरण

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर स्थित दुकानों के मालिकों के नाम लिखने के योगी सरकार के फैसले पर केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रविवार को कहा कि कांवड़ लेकर निकलने वाले लोगों की सेवा सभी लोग करते हैं। सेवा करने वाले की कोई पहचान नहीं पूछता है।

जयंत चौधरी ने रविवार को मुजफ्फरनगर में पत्रकारों से कहा कि दुकानों पर नाम लिखने से, जाति या धर्म का पता कर के सेवा नहीं होती। जो बड़े ब्रांड की दुकानें हैं जैसे मैकडानल वो क्या लिखेंगे। उसके मालिक कौन हैं, काम करने वाले कौन लोग हैं, ये कैसे पता चलेगा।

चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के कांवड़ यात्रा पर दिये गये बयान के साथ मैं भी खड़ा हूं और पार्टी भी पूरी तरह से खड़ी है। प्रदेश अध्यक्ष का बयान ही पर्याप्त है। उल्लेखनीय है कि रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कांवड़ यात्रा मार्गों पर स्थित दुकानों के मालिकों के नाम लिखने के योगी सरकार के फैसले को वापस लिए जाने की मांग की है।

बाद में रालोद सुप्रीमों ने गाँव युसुफपुर में सिक्किम में हुए सड़क हादसे में शहीद हुए लोकेश सहरावत की प्रतिमा का अनावरण किया।  इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

भोपा क्षेत्र के गाँव युसुफपुर में रविवार दोपहर शहीद लोकेश सहरावत की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे जयंत चौधरी ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया, श्रद्धांजलि सभा में शहीद के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर

श्रद्धांजलि प्रस्तुत की। इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि शहीद लोकेश सहरावत जैसे लाल पर प्रत्येक को गर्व है। शहीद की प्रतिमा का अनावरण करना उनका परम् सौभाग्य है। उनकी परम् कुर्बानी से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिये। शहीद लोकेश एक आदर्श हैं। साथ ही उनके परिवार का भी ध्यान रखना चाहिए।

जिसके उपरांत जयंत चौधरी लोकेश के घर पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद की पत्नी काजल उर्फ तनु, पिता उदयवीर सहरावत, माता कुसुमलता व बहन रश्मि को सांत्वना देकर ढांढस बंधाई व परिवार का हाल जाना।

29 वर्षीय लोकेश सहरावत बीते 23 दिसम्बर 2022 को सिक्किम राज्य में हुए सड़क हादसे में उस समय शहीद हो गए थे जब सैनिकों की गाड़ी छातेन नामक स्थान से थांगू जा रही थी, जो रास्ते में जेमा नामक स्थान पर गहरी खाई में पलट

गई थी। हादसे में लोकेश सहरावत के अलावा 15 अन्य जवान भी शहीद हो हुए थे, जिसके उपरांत शहीद लोकेश सहरावत का शव 25 दिसम्बर को घर लाया गया था, जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था।

गांव के प्रवेश मार्ग पर बने समाधि स्थल पर शहीद लोकेश सहरावत की प्रतिमा को स्थापित किया गया है। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में सुबह सवेरे आयोजित हवन यज्ञ में आहुति प्रदान कर शहीद लोकेश सहरावत को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, सांसद चंदन चौहान, मंत्री अनिल कुमार, योगराज सिंह, भाजपा युवा नेता अमित राठी, सतीश  सहरावत, उपजिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार, सी ओ डॉ. रवि शंकर मिश्रा, 25 ग्रेनेडियर टीम के मुबारिक अली, रविन्द्र सूबेदार, मोहित कुमार हवलदार, गौरव कुमार, ऋषभ, शुभम अर्जुन, सचिन सरोहा, संजीव सहरावत, संदीप मलिक, प्रभात तोमर, नवाजिश आलम, डॉ. अमित ठाकरान, सुमीत सहरावत, ओमबीर सिंह, धर्मपाल राठी, जितेन्द्र सहरावत, ललित सहरावत, रूपेंद्र सहरावत, तेजवीर सहरावत, पूर्व विधायक मितलेश पाल, कैप्टन के पी सिंह,के पी पँवार, कृष्ण देव, डॉ. महकार सिंह, मनोज राठी, सुमित सहरावत, चन्द्रवीर सिंह सहरावत, अशोक कुमार सहरावत, सुभाषचंद सहरावत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीण चौधरी ने किया। वहीं शहीद लोकेश के नवजीत उर्फ लक्षित को अधिकारियों ने दुलार किया।

शहीद के गाव में नही हुआ विशेष विकास-डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी गांव युसूफपुर में कोई विशेष विकास कार्य शासन  प्रशासन द्वारा नही कराया गया। गाँव के मार्गो की हालत खस्ता है व गांव में सौन्दर्यकरण कार्य भी नहीं हो पाया है। रालोद के चन्दन चौहान इसी क्षेत्र से विधायक रहे हैं और अब सांसद बने हैं।
मीराँपुर उपचुनाव को लेकर खामोशी- मीराँपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर जयन्त चौधरी ने कोई उत्तर नहीं देते हुए कहा कि वह प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम में हैं। राजनीतिक बातों के लिये यह स्थान नहीं है। मीराँपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी को लेकर कई नाम चर्चाओं में हैं। जयन्त चौधरी के द्वारा कोई जवाब न देने पर अटकलों का सिलसिला जारी रहेगा।

इससे पूर्व भोपा बिजली घर के निकट पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी का क्षेत्र के अनेकों गांवो के लोगों ने वरिष्ठ रालोद नेता प्रभात तोमर उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में स्वागत किया। कार्यकर्ताओं की भीड़ व उनमें जोश देखकर जयन्त चौधरी गदगद थे। रालोद के सहारनपुर मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर के संयोजन में ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष रविंद्र छोटा, प्रधान नितिन राठी, राजकुमार प्रधान, मंगत सिंह, कविंद्र, श्यामबीर, सुनील, बिल्लू, धर्मेंद्र चौधरी, भूपेंद्र आदि रविवार की सुबह 10 बजे ही क्षेत्र के गांव बेलड़ा, धीराहेडी, सिकंदरपुर, गडवाड़ा, निरगाजनी, किशनपुर, भोपा, नन्हेडा आदि गांव गांव से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर आए थे। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान चौधरी चरण सिंह व चौधरी अजीत सिंह अमर रहे के नारों का जयघोष भी किया। इसके बाद प्रभात तोमर के साथ तमाम भीड़ यूसुफपुर के शहीद लोकेश की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में पहुंच गई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय