Friday, April 25, 2025

बागपत में ईंट भट्ठे पर खेल रहे बच्चे को जेसीबी ने कुचला

बागपत। रविवार सुबह ईंट भट्ठे पर खेल रहे बच्चे को जेसीबी ने कुचल डाला। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिजनों ने जेसीबी को घेरकर हंगामा किया। पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया।
बागपत जनपद के सरूरपुरकलां गांव के जंगल में ईंट भट्ठे पर खेल रहे मजदूर के दो वर्ष के इकलौते बेटे को जेसीबी मशीन ने कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहां पहुंची पुलिस ने शव और जेसीबी मशीन को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
सहारनपुर जिले के हाजीपुर गांव का रहने वाला परवेज अपने परिवार के साथ सरूरपुरकलां  गांव के जंगल में पहलवान के ईंट भट्ठे पर पथाई का काम करता है। बताया कि रविवार की सुबह वह परिवार के साथ पथाई कर रहा था और उसका दो वर्षीय इकलौता बेटा अफहान भी पास में खेल रहा था।
इसी दौरान वहां से गुजर रही जेसीबी मशीन ने अफहान को कुचल दिया। जिसमें अफहान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक जेसीबी मशीन लेकर भागने लगा। जिसे मजदूरों ने घेर लिया।
इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव और जेसीबी मशीन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। उधर बच्चे की मौत होने पर ईंट भट्ठे पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। जिसे पुलिस ने शांत कराया।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय