Sunday, November 3, 2024

नोएडा में तीन युवकों ने की आत्महत्या, बुजुर्ग महिला समेत 4 की संदिग्ध मौत

नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हाइटेक सिटी नोएडा व ग्रेटर में रहने वाले तीन युवकों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया। इसके अलावा विभिन्न जगहों पर रहने वाले चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मरने वालों में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि सचिन कुमार भाटी पुत्र चाहत सिंह भाटी निवासी ग्राम शेरपुर जनपद बुलंदशहर ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक पंकज कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जनपद बुलंदशहर पुलिस द्वारा की जाएगी।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि गिझौड़ गांव में रहने वाले विशाल पासवान पुत्र विनोद पासवान उम्र 17 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में उसकी मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह पारिवारिक कलह के चलते मानसिक अवसाद में था।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि विशाल उम्र 24 वर्ष निवासी रूपनगर कोतवाली गाजियाबाद ने अपने घर पर मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जनपद गाजियाबाद पुलिस द्वारा की जाएगी।
इसके अलावा जनपद के विभिन्न जगहों पर रहने वाले चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के निठारी गांव में रहने वाले रामधन 50 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर-14 में रहने वाले ठाकुर पटोई उम्र 46 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि थाना फेस-वन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-42 में रहने वाले ठाकुर दिन उम्र 50 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना फेस -दो क्षेत्र के सेक्टर-110 स्थित लोटस  सोसायटी में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय