मुज़फ्फरनगर। क्रांतिसेना ने जिलाधिकारी कार्यालय पर बामनहेडी के ग्राम प्रधान द्वारा जबरन यात्री टीन शेड का निर्माण कराए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम प्रशासनिक अधिकारी को दिया।
क्रांतिसेना के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व महानगर अध्यक्ष शरद कपूर के नेतृत्व में क्रांति सेना के दर्जनों कार्यकर्ता व ग्राम बामनहेड़ी के ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और ग्राम प्रधान ब्रह्मसिंह द्वारा बामनहेडी निवासी धर्मपाल के घर के बाहर जबरन यात्री टीन शेड निर्माण कराए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया और ज्ञापन दिया।
क्रांति सेना पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राम प्रधान अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए यात्री टीन शेड का निर्माण ऐसी जगह करा रहा है जिसका आम जनता को कोई लाभ नहीं है। ग्राम प्रधान केवल अपनी दबंगता दिखाते हुए क्षेत्र के सैकड़ो लोगों के विरोध के बावजूद यात्री टीन शेड का निर्माण गलत जगह करने पर आमादा है।
क्रांतिसेना ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग की कि बामनहेड़ी में यात्री टीन शेड का निर्माण या तो रेलवे मार्ग पर कराया जाए या गांव से बाहर मेन रोड़ पर उस जगह कराया जाए जहां टेम्पु बस आदि रुकते हों।
क्रांतिसेना ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ग्राम प्रधान अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आता तो क्रांतिसेना धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।
इस अवसर पर ज्ञापन देने में मुख्य रूप से देवेंद्र चौहान, सचिन जोगी, राजेंद्र तायल, शैलेंद्र विश्वकर्मा, शैंकी शर्मा, दीपक धीमान, निरंजन ठाकुर, मूलेराज, सुनील कुमार, देश पाल सिंह, महेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह, राजीव, अनिल, बाबूराम, आदि मौजूद रहे !!