नोएडा। ज्यादा मुनाफा देने का लोभ देकर हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले गैंगस्टर सुदेश पुत्र विशंभर निवासी सेक्टर-47 का ग्रेटर नोएडा के पंचशील सोसायटी में स्थित करीब 55 लाख रुपए कीमत के फ्लैट को थाना बिसरख पुलिस ने आज सील किया है।
थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के न्यायालय द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1)के तहत दिए गए आदेश के तहत यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इस गैंग ने एक कंपनी खोलकर लोगों को अपने जाल में फंसाया तथा ज्यादा ब्याज देने का लोभ देकर करोड़ों रुपए की ठगी की थी। यह संपत्ति ठगी के पैसे से बनाई गई थी।