गाजियाबाद। नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने सिटी जोन में तीन स्थानों पर अतिक्रमण अभियान चलाया। चौधरी मोड़ पर चर्च के सामने फुटपाथ पर रखे पुराने फर्नीचर को हटाने पहुंची टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। यहां एक महिला ने हंगामा कर दिया। प्रवर्तन दस्ते को देखकर कार्रवाई रोकने के लिए महिला डंडा लेकर दस्ते की ओर दौड़ पड़ी। काफी देर तक टीम के लोग उसे समझाते रहे। इसके बाद टीम ने पुराने फर्नीचर को फुटपाथ से हटा दिया।
प्रवर्तन दस्ते में शामिल सिटी जोन के कर अधीक्षक राम बली पाल ने बताया कि पहले भी यहां अतिक्रमण हटाया गया था। नोटिस के बाद भी दोबारा अतिक्रमण करने पर यह कार्रवाई की गई। इसके अलावा नेहरूनगर स्थित नासिरपुर फाटक के पास एक मार्बल की दुकान के सामने रखे पत्थरों से हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया। इसकी शिकायत 311 एप पर की गई थी। सुशीला मॉडल स्कूल के पास एक व्यक्ति ने सड़क पर दरवाजा खोल दिया था।
इसकी शिकायत एक अधिवक्ता द्वारा की गई थी। मौके पर पहुंचकर दरवाजा बंद करने के लिए कहा गया। दरवाजा बंद करने के लिए तीन दिन का लिखित समय मांगने पर कार्रवाई को टाल दिया गया। तीन दिन में यदि दरवाजा बंद नहीं किया जाता है कार्रवाई की जाएगी।