नोएडा। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आज यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-22डी में लोगों से जन संवाद करते हुए, उनका हाल-चाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना। जन संवाद कार्यक्रम में अधिकांश समस्याएं बिजली, पानी, मोबाइल नेटवर्क और परिवहन से संबंधित रही।
https://royalbulletin.in/police-investigation-engaged-in-police-investigation-due-to-firing-of-bike-riders-in-the-market-in-meerapur/290581
सेक्टर-22डी में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अपनी भाषा में ही जनता से बातचीत करते हुए कहा कि क्या हाल-चाल है, सब ठीक ठाक हैं, कोई परेशानी तो नहीं है। योगी राज में कोई गुंडा व बदमाश परेशान तो नहीं करता है, वैसे प्रदेश में अब कोई गुंडा बदमाश बचा भी नहीं है।
https://royalbulletin.in/devotees-of-12-countries-will-do-sudarshan-kriya-with-shri-shree-ravi-shankar-in-mahakumbh/290657
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सेक्टर के लोगों ने बिजली, पानी, मोबाइल नेटवर्क और परिवहन सहित अन्य समस्याओं की जानकारी विधायक को दी। समस्याएं सुनने के बाद जेवर विधायक ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सभी की समस्या का समाधान कराया जाएगा।
https://royalbulletin.in/yogi-has-no-scope-for-any-lapse-at-any-level-on-basant-panchami/290666
जनसंवाद कार्यक्रम में बिजली विभाग, पुलिस और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के अलावा इस मौके पर सेक्टर-22डी के अध्यक्ष राकेश पति त्रिपाठी, सचिव राजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष मालकेश्वर, अरविन्द शर्मा , किशोर, राजकुमार कौशिक, जेपी सिंह, एमपी सिंह, रोजी गुलाटी, केतकी बंसल, उपेंद्र काक, राजकपूर श्रीवास्तव, आशीष मित्तल, अतुल कुमार श्रीवास्तव, हिना चौधरी, परमेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।