इटावा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ हादसे पर बयानबाजी के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सपा सांसद कुम्भ में वीआईपी की तरह खुद स्नान करके आए हैं।
अगले सप्ताह पेश होगा नया आयकर विधेयक, इनकम टैक्स में होंगे बड़े बदलाव
सत्ता से बेदखल होने के कारण उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कुंभ में जो हादसा हुआ, वह दुखद है। हम सभी लोग दुखी हैं। लेकिन अखिलेश यादव लगातार इतने बड़े आयोजन पर टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “वह स्वयं महाकुंभ में एक वीआईपी की तरह डुबकी लगाकर आए हैं। बार-बार इस तरह की बातें करना बहुत ही घटिया राजनीति है। सत्ता से बेदखल होने के कारण उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।”
आंकड़ों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच हो रही है। उसकी आयोग, पुलिस, एसटीएफ भी जांच कर रही है जो सच होगा, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। अखिलेश यादव के कहने पर नहीं, सरकार खुद सजग है। अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के रोने पर उन्होंने कहा कि सपा गुंडों, अपराधियों और दंगाइयों की पार्टी है। इस प्रकार के जो भी अपराध होते हैं, जांच के बाद उसमें सपा के रिश्ते निकलते हैं। कानून के हिसाब से कठोरतम कार्रवाई होगी।
महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर संग सुदर्शन क्रिया करेंगे 12 देशों के श्रद्धालु
उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव और दिल्ली में ही रहे विधानसभा चुनाव में कमल खिलने जा रहा है। बजट को उन्होंने “शानदार” बताया। उन्होंने कहा कि इसमें किसानों, नौजवानों, गरीब और मजदूर हर तबके का ख्याल रखा गया है। स्वतंत्र भारत के इतिहास में इससे बेहतरीन बजट नहीं आ सकता है।
मीरापुर में बाजार में बाइक सवारों की फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी