Saturday, May 11, 2024

किसानों के लिए संजीवनी होगी झमाझम बारिश, अस्पताल व घरों में हुआ जलभराव

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

बहराइच। जिले में सोमवार को झमाझम बारिश हुई। बारिश ने गर्मी से निजात दिलायी। इस दौरान शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। कई घरों में पानी घुस गया। रास्ते लबालब हो गए। कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं, किसानों के चेहरे खिले नजर आए। मौसम के जानकर के अनुसार आगे भी ऐसे ही मौसम बने रहने के आसार हैं।

जिले में पिछले दिनों काफी उमस भरी गर्मी रही। इससे लोग काफी परेशान रहे। सोमवार को झमाझम बारिश हुई। बरसात से लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, शहर के फ्रीगंज, डिगिहा, घसियारीपुरा समेत अन्य मोहल्लों में पानी भर गया। पानी भर जाने से लोगों का चलना फिरना मुश्किल हो गया। मुख्य रास्ते भी जलभराव से नहीं बचे। इंदिरा स्टेडियम के पास भी मुख्य मार्ग पर पानी भरा रहा। सड़क तालाब बन गई। पानी में मंझाकर ही लोग निकलने को मजबूर रहे। बारिश का पानी घरों में घुस गया। लोगों को निकलने में काफी परेशानी हुई। घसियारीपुरा मोहल्लेवासियों ने बताया कि हल्की ही बारिश में यहां चलना फिरना मुहाल हो जाता है। मौसम जानकर का कहना है कि आगे भी ऐसे ही एक-दो दिन मौसम बने रहने के आसार हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय