मुजफ्फरनगर -जिले की दो नगरपालिका और आठ नगर पंचायतों के लिए मतों की गिनती का काम शुरू हो गया है, इसी बीच बुढाना में भाजपा प्रत्याशी के पति द्वारा कुछ मतपत्रों पर आपत्ति लगाने को लेकर हंगामा हो गया, जहां हंगामे की फोटो खींचने पर पुलिस ने पत्रकारों के कैमरे छीन कर उनके फोटो डिलीट कर दिए हैं। जिस पर पत्रकारों ने रोष व्यक्त किया है।
बुढ़ाना में नगर पंचायत के कुछ मत पत्रों पर अंगूठे के निशान मिलने पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बाला त्यागी के पति जितेंद्र त्यागी ने उन मतपत्रों को निरस्त करने को कहा, इसको लेकर वहां हंगामा शुरू हो गया।
वहां मौजूद हिंदुस्तान के पत्रकार मौहम्मद अहसान और भारत समाचार के पत्रकार फैसल सलमानी ने उसकी फोटो खींच ली तो एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने पत्रकारों से कैमरे छिनवा कर फोटो डिलीट करा दिए हैं , जिसे लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है।
चरथावल में 10 डाक मतपत्र मिले है जिनमे मीनाक्षी सिंघल को 5, इस्लामुद्दीन को दो सतेंद्र त्यागी,वसीउद्दीन,गौरव को एक एक वोट मिली है।