मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र में तीन दिन तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने के मामले में जान शुरू हो गई है और एक जूनियर इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें कि पिछले तीन दिन तक नई मंडी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित थी, जिसको लेकर जनता में काफी गुस्सा था और केंद्रीय उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास समेत उनके सामने भी उनके खिलाफ नारेबाजी की गई थी, गुस्साएं हजारों लोगों ने मंत्री को जली कटी सुनाई थी जिसके बाद गत दिवस सुबह 7:00 बजे बिजली तो आ गई थी। अब उस पर कार्रवाई होनी भी शुरू हो गई है।
इस मामले में बिजली घर के प्रभारी जूनियर इंजीनियर आनंदपाल सिंह को निलंबित कर दिया गया है और गांधी कॉलोनी के जूनियर इंजीनियर जितेंद्र कुमार को अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया है।