लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के मोहरा अखिलेश यादव को अपने वोटबैंक की चिंता है। उप मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि निषाद समाज की पीड़ित बेटी के मामले में पहले आप पीडीए भूल डीएनए अब न्यायालय की बात कर गुमराह न करें। आपको वोट बैंक के नाराज़ होने की चिंता है, प्रदेशवासियों को दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने की अपेक्षा है। सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभायेगी।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भगवान राम, कृष्ण, शिव और तथागत बुद्ध में से किसी के अस्तित्व को नकारने का मतलब है, ऐसी बयानबाज़ी करने वाला अल्प बुद्धि,अल्प ज्ञानी के साथ ही संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का भी अपमान करता है, जिन्होंने संविधान के मूल प्रति में उन्हें जगह दी है। विदित हो कि तमिलनाडु के मंत्री एसएस शिवशंकर ने राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया।