मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान व अवैध पटाखों की बिक्री रोकथाम के लिए चेकिंग की जा रही है। इस दौरान दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध पटाखे बिक्री की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ व क्षेत्राधिकारी किठौर के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना खरखौदा पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर विजय वर्मा पुत्र विजेन्द्र वर्मा निवासी ग्राम कैली थाना खरखौदा मेरठ को धीरखेडा फैक्ट्री एरिया से गिरफ्तार किया।
आरोपी देशी शराब के ठेके वाले मकान के कोने वाले कमरा में पटाखों का गोदाम बनाए हुए था। जहां से 14 पेटी व दो प्लास्टिक के कट्टे आतिशबाजी (भिन्न भिन्न प्रकार) के पटाखे बरामद किये गये हैं। अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 263/2024 धारा 5/9(ठ)(2) विस्फोटक अधि0 पंजीकृत किया गया है। नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।