Tuesday, April 8, 2025

गाजियाबाद में वाहनों को चोरी कर निकालते थे स्पेयर पार्ट, गैंग के पांच शातिर गिरफ्तार

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र के ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने वाहनों को चोरी कर उनके स्पेयर पार्टस को बेचने वाले गैंग के पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग में दो वाहन चोर, दो कबाड़ी और एक मिस्त्री है। आरोपियों के कब्जे चोरी की बाइक, स्कूटी, दो मास्टर चाबी, ऑटो और 26 कटे हुए वाहनों के पार्ट्स बरामद हुए है। आरोपी वाहनों के पार्ट्स को दिल्ली में बेच देते थे।

एसीपी सूर्यबली माैर्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम हिमांशु वर्मा, रजीम निवासी ग्राम दौलतनगर, इरशाद निवासी 2 नंबर आर्य नगर लोनी, बिलाल निवासी इकराम नगर, समद निवासी चमन पार्क मुस्तफाबाद दिल्ली बताए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पांचों ने वाहन चोरी करने फिर स्पेयर पार्ट्स को अलग-अलग कर बेचने के लिए गैंग बनाया था।

आरोपी दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में खड़े वाहनों को मास्टर चाबी से खोलकर उन्हें चोरी कर लेते थे। मौका देखकर चोरी के वाहनों के स्पेयर पार्ट्स व इंजन आदि को अपने साथियों की मदद से खोलकर राह चलते लोगों और दिल्ली कबाड़ी बाजार में बेच देते थे। मिलने वाले पैसों को आपस में बांट लेते थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय