Sunday, April 27, 2025

मुज़फ्फरनगर में SDM ने जेसीबी से अवैध कब्जा हटवाया, कहा- सरकारी भूमि पर किसी का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं

मुजफ़्फरनगर। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी जोकि अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के लिए जानी जाती है जिन्होंने खतौली तहसील में पिछले 1 माह के कार्यकाल में काफी विवादित प्रकरण, जोकि 1 वर्ष से अधिक समय से लंबित चले आ रहे थे, उनको तत्काल निपटाकर अपनी निष्पक्ष व दबंग कार्यशैली का परचम लहरा दिया है।

खतौली तहसील में पिछले 1 वर्ष से ग्राम अंतवाड़ा के सरकारी तालाब में पानी निकासी का विवाद चला आ रहा था, जिसमे ग्रामवासियों के बरसात आदि का पानी का निकास न होने से ग्रामवासियों को अत्यंत परेशानी उठानी पड़ रही थी।

एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने बी.डी.ओ, नायब तहसीलदार व पुलिस बल की उपस्थिति में जे.सी.बी. के माध्यम से तालाब में जाने वाली नाली को, जो ग्राम के ही कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखी थी, को मौके पर खुलवा दिया और नाली की गहरी खुदाई भी करवा दी गयी, जिससे पानी आदि की निकासी होती रहे।

[irp cats=”24”]

एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी की त्वरित कार्यवाही की क्षेत्र की जनता सरहाना कर रही है। क्षेत्र की जनता का कहना है कि त्वरित कार्यवाही करने वाली एसडीएम पहली बार खतौली तहसील में आई है, जोकि एक एक फरियादी की समस्याओं को स्वयं सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराती है। एसडीएम मोनालिसा ने बताया कि सरकारी भूमि पर किसी का भी अवैध कब्जा बर्दाश्त नही किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय