Wednesday, January 22, 2025

मुजफ्फरनगर में स्कूल की गाड़ी अनियंत्रित होकर कार से टकराकर सड़क पर पलटी, कई बच्चे घायल

मुजफ्फरनगर। जनपद स्थित एक स्कूल की टाटा मैजिक गाड़ी उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जब गाड़ी का ड्राइवर  तकरीबन 18 बच्चों को लेकर आज सुबह स्कूल जा रहा था, इसी दौरान बताया जा रहा है कि गाड़ी के पहिए जाम होने के कारण स्कूल की गाड़ी अनियंत्रित होकर एक अन्य कार से टकराकर सड़क पर पलट गई। जिसमें तकरीबन 10 बच्चों को गंभीर चोट आई सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

फुगाना थाना क्षेत्र के स्टार इंटरनेशनल स्कूल की टाटा मैजिक वैन अनियंत्रित होकर दूसरी कार से टकराकर पलट गई। स्कूल वैन में सवार बच्चों की चींखपुकार सुन राहगीरों ने दौड़ लगाई और बच्चों को बाहर निकाला। घायल बच्चों को शामली के राणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैन को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया।

 

फुगाना थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाइवे स्थित स्टार इंटरनेशनल स्कूल में गांव मोहम्मदपुर रायसिंह, गढ़ी नौआबाद और खरड़ गांव से बच्चें आते है। वैन चालक कपिल कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को उक्त गांव के 18 बच्चों को लेकर सुबह स्कूल जा रहा था। खरड़ व फुगाना के बीच स्कूल से दो किलोमीटर की दूरी ही शेष रह गई थी। इस दौरान वैन का पहिया जाम हो गया और वैन अनियंत्रित होकर एक अन्य कार से टकराकर सड़क पर पलट गई।

पलटी वैन में स्कूल के बच्चों में चींखपुकार मच गई। आसपास के लोगो और राहगीरों ने दोड़कर बच्चों को वैन से बाहर निकाला और वैन को सीधा किया। स्कूल प्रबंधन ने घायल बच्चों को शामली के राणा अस्पताल में भर्ती कराया। मामूली रूप से चोटिल बच्चों को कस्बे के सीएचसी पर प्राथमिक उपचार कराया गया। बताया जा रहा है कि करीब 10 बच्चों को गंभीर चोट आई है। जिनका शामली अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल वैन को कब्जे में लेकर चालक कपिल को हिरासत में ले लिया।

अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा

अभिभावकों को जैसे ही स्कूल वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने का पता चला। अभिभावकों ने स्कूल की ओर दौड़ लगाई। वैन में सबसे अधिक बच्चें गांव गढ़ी नौआबाद के थे। कुछ मामूली रूप से चोटिल बच्चों को सही सलामत देख अभिभावकों ने राहत की सांस ली। शामली अस्पताल में भर्ती बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल परिसर में हंगामा किया। घटना को लेकर चालक व स्कूल प्रबंधन को खरी खोटी सुनाई।

सीओ फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि घायल बच्चों को स्थानीय पुलिस की मदद से शामली के आसपास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभिभावक अपने बच्चों का हाल जानने को शामली चले गए।

स्कूलों में चल रहे खटारा वाहन
बुढाना स्कूलों में बच्चों को लाने व ले जाने के लिए खटारा हो चुके वाहन भी चलाए जा रहे है। बच्चों को ले जाने वाली ई रिक्शा से तो अक्सर दुर्घटना होती रहती है। स्टार इंटरनेशनल स्कूल की वैन की फिटनेस आदि के बारे में स्कूल कुछ नही बता रहा है। घायल बच्चें देवांश, अंजली, हर्ष, अंश, तन्वी, आरव, उज्जवल, परी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

सीओ फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि आज दिनांक 20.9.2024 को प्रात करीब 7:30 बजे थाना फुगाना क्षेत्र में स्टार इंटर नेशनल स्कूल की एक टाटा मैजिक गाड़ी जिसका नंबर यूपी 11 BT 6665 का चालक कपिल कुमार भौराकला थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर से 18 बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। जैसे ही उसने ग्राम पास किया तो अचानक उसने ब्रेक लेने का प्रयास किया तो गाड़ी के पहिए जाम हो गए एवं पहिए जाम होने की वजह से गाड़ी लहराई  और सामने से कोई चार पहिए वाहन आ रहा था उससे गाड़ी की हल्की टक्कर हुई और यह गाड़ी पलट गई, इसमें 18 बच्चों में आठ बच्चे बिल्कुल ठीक थे जिन्हें स्कूल भेज दिया गया था।

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, साथ ही 10 बच्चों को साधारण चोट थी जिनको शामली स्थित राणा क्लीनिक में बच्चों को ले जाया गया, यह सारे बच्चे सुरक्षित हैं, सामान्य चोट है और एहतियात के तौर पर तीन बच्चों को एक्स -रे के लिए रोका गया है और उनके गार्जियन आ गए हैं, उनको लेकर घर जा रहे हैं, इसमें गाड़ी और चालक को हिरासत में ले लिया गया है एवं अभियोग पंजीकृत करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!