शामली। रेत के डंफर से कुचल कर बाइक सवार ईट भट्ठा मजदूर और उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने घायल पत्नी को अस्पताल पहुंचाया जबकि ग्रामीणों ने पिता पुत्री के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
मुज़फ्फरनगर में 3 स्कूली वाहन सीज, एक लाख 10 हज़ार का लगाया जुर्माना
कांधला क्षेत्र के गांव जिडाना निवासी 32 वर्षीय फिरोज बृहस्पतिवार दोपहर करीब 2:00 बजे अपनी पत्नी सलमा और 8 माह की बेटी के साथ बाइक द्वारा गांव रामडा में दवाई लेने गया था। दवाई लेने के बाद फिरोज पास के ही गांव मलकपुर में एक रिश्तेदारी में चला गया। अपराह्न करीब 3:00 बजे फिरोज अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाइक द्वारा वापस अपने गांव जा रहा था। मलकपुर के पास पीछे से तेज गति से आ रहे रेत भरे डंफर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। डंफर के पहिए से कुचलने से फिरोज और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी सलमा गंभीर रूप से घायल हो गई।
आसपास के लोगों ने घायल सलमा को शामली सरकारी अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीण ने फिरोज और उसकी बेटी के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। हादसे और जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मलकपुर के ग्राम प्रधान आनंद सैनी और अन्य ग्रामीणों का आरोप था कि रेत के डंपर यहां से तेज गति से गुजरते हैं जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। समाचार लिखे जाने तक जाम नहीं खुला था।