मेरठ। मेरठ में थाना सरधना क्षेत्र में करीब दो बजे चौधरी चरण सिंह गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर गांव कपसाड़ के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार सिकंदरा आगरा निवासी अभिषेक सेंगर और उनकी पत्नी रेखा सेंगर की मौत हो गई। कटर से छत काटकर दोनों के शव कार से निकाले गए।
योगी सरकार की पहल : 71 हजार बच्चों को मुफ्त शिक्षा का मिला सुनहरा अवसर
अभिषेक सेंगर सिकंदरा के बी-69 राम मोहन के रहते थे। वह गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी ओप्टम में असिस्टेंट मैनेजर थे। बुधवार को क्रिसमस की छुट्टी पर वह कार से गंगनहर के कांवड़ पटरी मार्ग से पत्नी रेखा के साथ मसूरी घूमने के लिए जा रहे थे। गांव कपसाड़ के पास सड़क के घुमाव पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। अभिषेक और रेखा कार में बुरी तरह फंस गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह की मृत्यु की फैला दी झूठी खबर, युवक गिरफ्तार
पुलिस ने राहगीरों की मदद कार में फंसे दंपती को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने वेल्डर को मौके पर बुलाकर कार की छत कटवाई और दोनों के शव बाहर निकाले गए। दंपती के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। पिता प्रद्युमन और छोटा भाई विनीत परिजनों के साथ देर शाम सरधना पहुंचे। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि परिजनों की ओर से फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है।