मुजफ्फरनगर। शहर के महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में गत 28 जनवरी से विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। धरने को नई धार एवं अपनी मांगों को जल्द मनवाने के लिए आज महापंचायत का आयोजन किया गया है, जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के किसानों सहित पड़ोसी जनपद एवं पड़ोसी राज्य से भी बड़ी संख्या में किसान महापंचायत में शामिल होंगे।
किसान महापंचायत के दौरान शहर भर में कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की अग्नि परीक्षा होगी। किसान महापंचायत के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सहारनपुर मंडल की फोर्स को तैनात किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों के अलावा ड्रोन कैमरों के अलावा गुप्तचरों द्वारा भी व्यवस्था को दुरुस्त रखने में अहम भूमिका निभाई जाएगी। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महापंचायत को लेकर समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस प्रशासन को ड्यूटी पर तैनाती के बाद पूरी तरह से मुस्तैद रहने एवं अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए है।
वहीं महापंचायत में शामिल होने वाले किसानों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था के लिए राजनैतिक पार्टी एवं राजनीतिक दलों द्वारा भंडारे आदि की व्यवस्था की गई है।
किसानों की सेवा में कार्य करने वाले लोगों का कहना है कि हमारे शहर मे आने वाला हमारा मेहमान है ओर मेहमानों की सेवा करना हमारा धर्म एवं कर्तव्य होता है।
राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चित कालीन धरना के दौरान केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार से किसानों के गन्ना भुगतान, खाद के मूल्यों में हुई वृद्धि को कम कराने एवं बिजली को फ्री करने के लिए मांग की गई थी। किसानों की मांगों के समाधान के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा।