Monday, April 28, 2025

बिजली के खंभे में करंट उतरने से मजदूर की मौत, ग्रामीणों का हंगामा

गाजियाबाद। मुरादनगर के नेकपुर गांव में सुबह खेत पर काम करने जा रहे मजदूर की बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते व मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। संविदा पर नौकरी और दस लाख रुपये का मुआवजा मिलने के आश्वासन पर ग्रामीण व परिजन शांत हुए।

 

 

[irp cats=”24”]

सुबह करीब आठ बजे भूषण कुमार गांव में खेत पर ईख की बांधने गए थे। इसी बीच वह बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने इसकी सूचना परिजन व ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों ने खेत में शव रखकर हंगामा किया। करीब छह घंटे तक हंगामा चला। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मुआवजे की मांग पूरी नहीं होगी तब तक शव उठने नहीं दिया जाएगा।

 

ग्रामीणोंं का कहना है कि खंभे में करंट उतरने की शिकायत अधिकारियों से की गई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हंगामा बढ़ने की सूचना मिलते ही एसीपी नरेश कुमार व थाना प्रभारी मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा शांत कराने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि जांच कराई जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय