Saturday, April 26, 2025

गौरीकुंड में डाट पुलिया के पास भूस्खलन, 13 लापता, रेस्क्यू जारी

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में डाट पुलिया के समीप गुरुवार  रात्रि करीब 11 बजकर 30 मिनट पर भूस्खलन होने के कारण 13 लोग लापता हो गए और दो दुकानें व एक खोखा बह गया। एनडीआरफ व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं।

सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड ने बताया कि , आपदा प्रबंधन अधिकारी व डीडीआरएफ टीम उपकरणों सहित घटनास्थल पर देर रात को पहुंच गई है। भारी बारिश एवं बोल्डर गिरने के कारण सर्च और रेस्क्यू कार्य रात को रोक दिया गया । सुबह होने पर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। मौके पर डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस तहसील उखीमठ, तहसीलदार मौजूद हैं। केदारघाटी में देर रात से बारिश जारी है।

रुद्रप्रयाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे में 10 से 12 लोगों के लापता होने की संभावना है। सर्च अभियान चल रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी दी है कि,गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप भूस्खलन होने के कारण 2 दुकाने और 1 खोका बहने की सूचना प्राप्त हुई है। सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड ने  लापता लोगों का नाम-पता इस प्रकार बताया है।:- 1. आशु, उम्र 23 साल, निवासी जनई। 2. प्रियांशु चमोला एस/ओ कमलेश चमोला, 18 साल, निवासी तिलवाड़ा। 3. रणबीर सिंह, 28 साल, निवासी बस्टी। 4. अमर बोहरा एस/ओ मान बहादुर बोहरा, निवासी नेपाल। 5. अनिता बोहरा डब्लू/ओ अमर बोहरा, 26 साल, निवासी नेपाल। 6. राधिका बोहरा डी/ओ अमर बोहरा, 14 साल, निवासी नेपाल। 7. पिंकी बोहरा डी/ओ अमर बोहरा, 8 साल, निवासी नेपाल। 8. पृथ्वी बोहरा एस/ओ अमर बोहरा, 7 साल, निवासी नेपाल। 9. जटिल एस/ओ अमर बोहरा, 6 साल, निवासी नेपाल। 10, वकील एस/ओ अमर बोहरा, 3 साल, निवासी नेपाल। 11, विनोद एस/ओ बदन सिंह, 26 साल, निवासी खानवा भरतपुर। 12, मुलायम एस/ओ जसवंत सिंह, 25 साल, निवासी नगला बंजारा सहारनपुर।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय