मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक को रिमांड पर लेकर एक कार, कारतूस खोखा, घटना के दिन पहने हुए कपडे बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर वापस सहारनपुर जेल भेज दिया है।
31 जनवरी को थाना क्षेत्र के हाइवे पर स्थित किंग्स विला होटल में एक बारात आई थी, जिसमें देर रात डीजे पर किसी बात को लेकर कहासुनी होने के बाद दूल्हे के दोस्त निखिल पुत्र अनिल हाल निवासी मुजफ्फरनगर को गोली मार दी गई थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
इस मामले में एक आरोपी आजाद पुत्र अजयवीर राठी निवासी हरेठी सलेमपुर थाना पुरकाजी को सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में पकडकर जेल भेज दिया था।बाकी आरोपियों को थाना पुलिस ने जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि मंगलवार को आरोपी आजाद को नो घंटे की रिमांड पर लेकर एक कार मेरठ से तथा कारतूस खोखा होटल किंग्स विला के सामने डिवाइडर के पास से व घटना के समय पहने हुए कपडे बरामद किए गए हैं।आरोपी से सारी पूछताछ के बाद सहारनपुर जेल भेज दिया गया है।