मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों में उप्र की सभी 80 सीटें जीतने के लिए ओबीसी मोर्चा 2 हजार सामाजिक सम्मेलन करेगा तथा ओबीसी समाज के प्रत्येक वर्ग व समाज को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के साथ जोड़ते हुए मोदी-योगी के नेतृत्व में हुए पिछड़े वर्गों के हित में कार्यों को बतायेगा।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि उप्र में ओबीसी मोर्चे ने उप्र के सभी 18 मण्डलों में मण्डल स्तरीय सामाजिक सम्मेलन तथा 17 नगर निगमों में ओबीसी समाज के महा सम्मेलन करेगा और ओबीसी समाज के युवाओं को भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में जोडऩे के लिए उप्र के सभी 75 जिलों में ओबीसी युवा संवाद कार्यक्रम भी करेगा। इसकी विस्तृत रूपरूखा तैयार कर ली गयी है। 17 नगर निगमों में होने वाले सामाजिक महा सम्मेलनों की तैयारी भी प्रारम्भ कर दी गयी है। महा सम्मेलनों में उप्र के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष तथा केन्द्र व उप्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जायेगा।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, पूर्व विधायक श्रीमती मिथलेश पाल, पश्चिम क्षेत्र ओबीसी मोर्चा प्रभारी जयप्रकाश कुशवाहा, क्षेत्रीय अध्यक्ष हरवीर पाल, क्षेत्रीय महामंत्री रुपेन्द्र सैनी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामकुमार कश्यप, वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ, संजय धीमान, जिलाध्यक्ष सुंदर पाल सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।