Sunday, September 8, 2024

मुज़फ्फरनगर ने स्कूल बस ने बाइक व कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर,5 घायल

मोरना। गंगनहर की पटरी पर स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायल को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया, जहां से एक घायल को गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। पुलिस ने स्कूल बस को अपने कब्जे में ले लिया।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव पटौली निवासी शहजाद अपने भाई बादशाह के साथ शुक्रवार की सुबह बाइक से गंगनहर पटरी के रास्ते बसेडा जा रहे थे कि दूसरी ओर से गांव बेलडा की ओर से स्कूल बस आ रही थी, जिसमें गंगनहर पटरी पर दोनों की टक्कर हो गई।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

जिसके बाद बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरने से घायल हो गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा चालक बस को छोड़कर फरार हो गया।

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा घायलों को सीएचसी पर पहुंचाया, जहां से शहजाद की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

दूसरी ओर गांव बेलड़ा निवासी छात्रा जिया, मुस्कान, ज्योति, रजनी शुक्रवार को गांव के बस स्टैंड से ई रिक्शा में सवार होकर भोपा ट्यूशन पढऩे जा रही थी, कि गंगनहर पटरी पर पीछे से आ रही अज्ञात कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा पलट गई तथा छात्राओं की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने घायलों को सीएचसी पर पहुंचाया, जहां से मुस्कान को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय