नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी माल के पास से अज्ञात बदमाशों ने आईबीएम कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गौर सिटी में रहने वाले इंजीनियर हर्षित पांडे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 17 अगस्त को कुछ सामान खरीदने के लिए गौर सिटी माल गए थे। वह अपनी कार सर्विस लेन में खड़ी करके सामान लेने चले गए। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित आईबीएम कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।