Tuesday, April 29, 2025

टैक्स एवं कानूनी पेशेवरों की सहूलियत के लिये लीगल एआई प्लेटफॉर्म लॉन्च

नयी दिल्ली- लीगल-टेक समाधान उपलब्ध कराने वाली अग्रणी कंपनी लेक्सलेगिसडॉटएआई ने गुरुवार को यहां कर और कानूनी पेशे से जुड़े लोगों को और सक्षम बनाने के लिये विशेष रूप से डिजाइन देश के पहले लार्ज लैंग्वेज मॉडल के शुरुआत की घोषणा की।

लेक्सलेजिसडॉटएआई के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी साकार एस यादव ने कहा कि यह एआई टूल सटीकता और विश्वसनीयता के साथ कानूनी मामलों में शोध को लेकर जबरदस्त बदलाव लाने वाला है। यह प्लेटफॉर्म हर प्रकार के मुद्दों से संबंधित विशिष्ट निर्णय और सटीक संदर्भ प्रदान करके कानूनी पेशे से जुड़े लोगों की मदद करेगा। इससे बड़े पैमाने पर मौजूद मुकदमा दस्तावेजों को मैन्युअल तरीके से एक जगह एकत्र करने में अदालतों को लगने वाले समय में भी काफी कमी आयेगी।

उन्होंने कहा कि यह प्लेटफॉर्म जल्द, सटीक, बिना किसी का पक्ष लिये सभी चीजें सुरक्षित रखते हुये कानूनी पेचीदगियों की जानकारी उपलब्ध करायेगा।

[irp cats=”24”]

श्री यादव ने कहा, “देश में लंबित कानूनी मामलों की संख्या चार करोड़ से अधिक है और प्रतिदिन 60 हजार मामले दर्ज होते हैं। लेक्सलेजिसडॉटएआई को न्यायपालिका और कानूनी पेशे से जुड़े लोगों को एआई संचालित टूल की मदद से सक्षम बनाने के लिये डिजाइन किया गया है। यह शोध को सरल ओर बेहतर बनाता है। इसमें आगे आने वाले फीचर कानूनी प्रक्रियाओं को और अधिक सुव्यवस्थित करेंगी। इस प्लेटफॉर्म से कानूनी पेशे से जुड़े लोगों के समय की बहुत बचत होगी। आगामी दिनों में हम देश के साथ-साथ दूसरे देशों में भी प्रैक्टिस प्रबंधन प्लेटफॉर्म पर और ज्यादा कार्य एवं प्रक्रिया की शुरुआत करना चाहते हैं। ”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय