Tuesday, April 29, 2025

इटावा में प्रेमिका से मिलने जा रहे युवक की चोर समझ कर पिटाई

इटावा- उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के चौबिया इलाके के रमपुरा गांव में प्रेमिका से मिलने रात के अंधेरे में जा रहे युवक को चोर समझ कर पेड़ से बांध कर जोरदार पिटाई की गई।
ग्रामीणों की सूचना पर चौबिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिटे कूटे प्रेमी को हिरासत में ले लिया है जिसको थाने में लाकर के पूछताछ की जा रही है।


चौबिया थाना प्रभारी बेचन कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि सुधीर यादव नाम का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रात करीब 11 बजे के आसपास रमपुरा गांव से गुजर रहा था इसी बीच गांव वालों को देखकर करें छुपाने लगा तो गांव वालों ने इसे चोर समझ लिया और सभी गांव वालों ने एकजुट होकर के पेड़ से बांधकर इसकी जोरदार पिटाई कर दी। चौबिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है उससे गहन पूछताछ की जा रही है।


अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही ग्रामीणों ने युवक सुधीर को चोर समझ लिया। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। हाथों में लाठी डंडे लेकर युवक के साथ पहले जमकर मारपीट की है। फिर उसको एक पेड़ से बांधकर बंधक बना लिया। युवक के लाख समझाने के बावजूद भी ग्रामीणों ने उसकी एक नही सुनी। थाना चौबिया पुलिस रात्रि गस्त पर क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी।

[irp cats=”24”]


पुलिस ने जब ग्रामीणों की भीड़ देखी तो उसने जानकारी ली और युवक को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले गई। थाना चौबिया प्रभारी बेचन सिंह ने बताया कि रमपुरा क्षेत्र में पुलिस गस्त कर रही थी। उस दौरान इलाकाई लोगों को घरों से बाहर खड़े देख पुलिस बल वहां पहुंचा तो ग्रामीण एक युवक को पेड़ से बांधे हुए थे।


पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में लिया और ग्रामीणों से जानकारी ली जिसमें उन्होंने युवक को चोर बताया। युवक से पूछताछ की गई है। जिसमें उसने बताया कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था। लेकिन ग्रामीण उसको चोर समझ बैठे। ग्रामीण भी कोई कार्यवाई नही चाहते और युवक भी कोई कार्यवाही नहीं चाहता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय