मेरठ। खरखौदा ब्लाक में महिला संरक्षण कानून विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
अपर जिला न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ हरीराम ने बताया कि महिलाओं के हित संरक्षण से सम्बन्धित विविध विषयों पर विधिक साक्षरता एंव जागरूकता शिविरों को सब डिवीजन/तहसील स्तर पर आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
आज खरखौदा ब्लाक में तहसील सदर मेरठ की महिलाओं के हित संरक्षण कानून विषय पर विधिक साक्षरता एंव जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को पीसीपीएनडी एक्ट, भरण-पोषण अधिनियम, शिक्षा का अधिकार, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, महिला हेल्प लाइन, पुलिस हेल्प लाइन तथा अन्य विधिक विषयों पर जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम हरीराम, अपर जिला न्यायाधीश मेरठ, रामेश्वर प्रसाद तहसीदार सदर मेरठ, दीपक तेवतिया, खण्ड विकास अधिकारी खरखौदा डाक्टर प्रफुल्ल व डाक्टर भावना, मीनू पंवार पैनल अधिवक्ता तथा सुश्री श्रीति सगर, विधि सह परीवीक्षा अधिकारी मेरठ आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।