मेरठ। निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार आज शाम छह बजे समाप्त हो जाएगा। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 11 मई को होगा। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में जिन 37 जिलों में 11 मई को मतदान होगा, उनमें शराब के ठेके आज शाम छह बजे से बंद हो जाएंगे।
मेरठ मंडल के सभी छह जिलों में शाम छह बजे देशी अंग्रेजी शराब की दुकानें, बीयर शॉप, मॉडल शॉप, भॉग की दुकानें, बार बंद हो जाएंगे।
जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा ने बताया कि आज 9 मई को शाम 6 बजे से 11 मई को शाम 6 बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। 13 मई को मतगणना होगी। एक दिन पहले 12 मई शाम 6 बजे से मतगणना के दिन रात 12 बजे तक भी शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी।