नोएडा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-115 में स्थित एक रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। सूचना के आधार पर आबकारी विभाग और थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर, उनके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।
जिला आबकारी अधिकारी आरबी सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि सेक्टर-115 स्थित हैप्पी आवर्स रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने वहां पर छापा मारा तथा मौके से रंजीत और अश्वनी मिश्रा को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने वहां से 6 बोतल अंग्रेजी शराब तथा बीयर की बोतलें बरामद की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि ये लोग बिना लाइसेंस के अवैध रूप से रेस्टोरेंट में शराब परोस रहे थे।