मेरठ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेश मोहन ने सर्व साधारण को सूचित करते हुये बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी, मेरठ कार्यालय में वर्ष 2023-24 पंजीकृत चिकित्सा संस्थानों की सूची जिलाधिकारी महोदय की वेब साईट(www.meerut.nic.in) पर अपलोड कर दी गयी है। जिससे कि जन-सामान्य पंजीकृत चिकित्सालय में ही अपना इलाज करा सकें। सभी पंजीकृत चिकित्सालयों द्वारा अपने चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं की रेट-लिस्ट, चिकित्सा संस्थान का पंजीकरण संख्या, संचालक नाम, चिकित्सकों का नाम एवं पैरामेडिकल स्टाफ के नाम तथा मरीजों के अधिकारी एवं उत्तरदायित्व तथा मरीज अपनी मर्जी से किसी भी स्टोर से दवाईयों ले सकता है का बोर्ड लगाया गया है।
जिन चिकित्सालयों में प्रधानमन्त्री जन-आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) की सुविधा उपलब्ध है उनके द्वारा आयुष्मान योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली चिकित्सा सुविधा का बोर्ड भी लगाया गया है। अपंजीकृत चिकित्सा संस्थानों की सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में अथवा कार्यालय की ई-मेल आईडी (cmomrt@nic.in) पर प्राप्त करायी जा सकती है।