Saturday, July 6, 2024

PM मोदी के दौरे से पहले ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, आंगनबाड़ी सहायिकाओं की बढ़ाई वेतन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आशाकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के वेतन वृद्धि को लेकर बुधवार को एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने से आशाकर्मियों के 750 रुपए प्रति माह बढ़ाए जाएंगे। अप्रैल से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के वेतन में भी 750 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि अभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वर्तमान में आठ हजार 250 प्रति माह दिए जा रहे हैं। आईसीडीएस सहायिकाओं के लिए 500 रुपए प्रति माह बढ़ाए जाएंगे। वर्तमान में आईसीडीएस सहायिकाओं को छह हजार रुपए प्रति माह के करीब दिए जा रहे हैं। ममता बनर्जी की इस घोषणा के बाद आईसीडीएस कर्मियों में खुशी की लहर है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

दरअसल, ममता बनर्जी ने गुरुवार मंगलवार को ही यह बताया था कि बुधवार को वह एक बड़ी घोषणा करेंगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,351FollowersFollow
64,950SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय