Wednesday, March 26, 2025

लोनी विधायक ने श्रीराम चरितमानस पर विवादित टिप्पणी मामले में सीजेआई को लिखा पत्र, फांसी की सजा की मांग

गाजियाबाद। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने श्रीराम चरितमानस पर विवादित टिप्पणी व अपमान करने पर सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई को पत्र लिखा और स्वामी प्रसाद मौर्या, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर व अन्य पर फास्टट्रैक में मुकदमा चलाकर फांसी की सजा की मांग की।

नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि आईएसआई, कट्टरपंथी मुस्लिम राष्ट्र, मिशनरियों से फंडिंग लेकर भ्रष्टाचार और कुशासन के कारण जनाधार गंवा चुके राजनीतिक दल और इनके द्वारा सोशल मीडिया और यूट्यूब के कथित पत्रकारों द्वारा मानस और गोस्वामी तुलसीदास पर की गई अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित है। हिन्दू समाज, पूरे भारत वर्ष में जातीय हिंसा और दंगों की सजिश रची जा रही है। उन्होंने गृह युद्ध की आशंका व्यक्त की और अखिलेश यादव के शुद्र वाले बयान पर कहा विदेश से पढ़ें नेता स्वंय क्षत्रिय वंश की शाखा से होने के बावजूद षड्यंत्र के तहत बयानबाजी दे रहे है। विधायक ने कहा भगवान राम विश्व के सबसे बड़े समतामूलक समाज के संस्थापक है जिसे संविधान की ड्राफ्ट कमिटी के अध्यक्ष डॉ. बाबा साहेब ने भी सर्वसम्मति से स्वीकार कर भगवान राम के दरबार का चित्रण संविधान में किया है।

उन्होने कहा कि ताड़ना का सांस्कृतिक अर्थ की जगह हिंदी अर्थ निकालकर एजेंडे के तहत दंगे भड़काने की साजिश रची जा रही है। विधायक ने मानस विरोधियों से सवाल करते हुए कहा रामचरितमानस में माता सीता को जगतजननी पूज्यनीय, निषादराज, दलित शबरी को भगवान राम का माता संबोधन, आदिवासियों और वनवासियों की सहायता से लंका विजय प्रसंग लिखने वाले स्वंय विरोधाभासी प्रसंग क्यों लिखेंगे? विधायक ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को आतंवाद का नया स्वरूप बताते हुए इसे आतंवाद से भी खतरनाक करार देते हुए कहा यह सब तब किया जा रहा है जब देश जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और भारत की विश्व में छवि सशक्त और आर्थिक रूप से संपन्न राष्ट्र की है। विधायक प्रधानमंत्री को भगवान राम के समतामूलक समाज की पुनर्स्थापना करने वाला बताया विधायक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने पहले दलित समाज से और अब आदिवासी समाज को राष्ट्रप्रमुख बनाकर सही मायनों में समाज को ‘अंत्योदय’ प्रदान किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय