Sunday, April 6, 2025

लखनऊ की एडीजे लड्डू खाकर हुई बेहोश, दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

लखनऊ। लखनऊ जिला न्यायालय में तैनात एडिशनल जिला जज (एडीजे) मंजुला सरकार की तहरीर पर नीलकंठ स्वीट्स पर एफआईआर दर्ज करायी है। स्वीट हाउस की मिठाई खाने पर उनकी हालत खराब हो गई। वे कोर्ट के रेस्ट रूम में बेहोश हो गई थीं जबकि उनकी बहन और नौकरानी भी बीमार पड़ गयी थीं।

गोमतीनगर विस्तार निवासी एडीजे मंजुला सरकार ने 31 जुलाई को विजयखंड स्थित नीलकंठ मिठाई की दुकान से 250 ग्राम बूंदी के लड्डू और अन्य मिठाई खरीदी थी। घर पहुंचकर उन्होंने, अपनी बहन मधुलिका और नौकरानी अनीता संग लड्डू खाए। तीनों की तबियत बिगड़ गई। मिठाई खाने के कुछ देर बाद तीनों के पेट में दर्द होने लगा। इस बात को उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। अगले दिन जब वे कोर्ट पहुंचीं तो रेस्ट रूम में बेहोश हो गईं। उन्हें हेल्थ सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर उनकी बहन और नौकरानी की भी तबियत बिगड़ गई थी। डॉक्टर ने बताया कि उन्हें गेस्ट्रोएंटेरिक इन्फेक्शन हो गया था। तीन दिन तक इलाज चला। अब महिला जज ने नीलकंठ मिठाई दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय