नोएडा। हाइटेक सिटी नोएडा में सांपों के काटने से आए दिन लोग काल के गाल में समा रहे हैं। ताजा मामला थाना सेक्टर 142 क्षेत्र का है, जहां पर आज एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। इस वर्ष यहां पर आने वाले दर्जन भर लोग सर्पदंश के शिकार चुके हैं।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के सेक्टर 143 में रहने वाले अजय बंसल पुत्र गोविंद बंसल उम्र 28 वर्ष मूलनिवासी जिला दमोह मध्य प्रदेश को सांप ने काट लिया।
उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उपचार के लिए उन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।