वाराणसी। मौसम के तेवर से आई फ्लू (आंखें लाल) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीएचयू सरसुंदर लाल अस्पताल के चिकित्सकों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। चिकित्सकों ने कहा है कि इससे बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरतना जरूरी है। संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है। इसलिए संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी बनाये रखें।
संक्रमित व्यक्ति के कपड़ों, तौलिया, आई ड्रॉप आदि का सामूहिक प्रयोग न करें। संक्रमित आंखों को छूने पर तुरंत हाथ साफ करना चाहिए। चिकित्सकों के अनुसार संक्रमित आंखों को मलना और रगड़ना हानिकारक है।
संक्रमित आंखों को ठंडे पानी से दिन में तीन से चार बार धोएं। संक्रमित आंखों को देखने से यह बीमारी नहीं फैलती है। डॉक्टर के सलाह के बिना स्टेरॉयड आई ड्रॉप का प्रयोग नही करना चाहिए। संक्रमण होने पर छात्र स्वास्थ्य सेवा संकुल अथवा नेत्र विभाग सर सुंदरलाल चिकित्सालय में संपर्क करें।