नोएडा। सुपरटेक बॉयज हॉस्टल के छत पर लगे एयरटेल कंपनी के मोबाइल फोन टावर से कीमती उपकरण 3-आरआरयू चुराने वाले एक शातिर बदमाश को थाना दनकौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सिक्योरिटी ऑफिसर शिवम इन्फ्रोकोम मुकेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि थाना क्षेत्र में स्थित सुपरटेक बॉयज हॉस्टल के एक टावर पर मोबाइल फोन का टावर लगा है। वहां से अज्ञात चोरों ने कीमती उपकरण 3-आरआरयू चोरी कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज अभियुक्त महेश कुमार पुत्र हरिप्रसाद को थाना क्षेत्र के सलारपुर अन्डरपास के पास से गिरफ्तार कर उक्त सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने चोरी के कई मामलों का खुलासा किया है।