मुजफ्फरनगर। बीजेपी नेता सुमित खेड़ा ने आज उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव से मुलाक़ात की है। बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार मुलाक़ात हुई है।
बीजेपी नेता सुमित खेड़ा ने आज की उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव से मुलाक़ात की है। उल्लेखनीय है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार उनसे मुलाक़ात हुई । मंत्री कपिल देव अभी मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के बाद मुज़फ़्फ़रनगर आये हैं ।
इस दौरान मंत्री कपिल देव ने जनसमस्यायें भी सुनी और पाँच राज्यो में चल रहे विधानसभा चुनाव के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री कपिल देव ने सुमित खेड़ा के बीजेपी में शामिल होने पर हर्ष जताया और लोकसभा चुनाव में तन मन धन से लग जाने के लिये कहा है।