Saturday, January 18, 2025

पुराने दोस्तों संग यादों की सैर पर निकलीं मनीषा कोइराला

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपने पुराने दोस्तों के साथ खूबसूरत वीडियो शेयर किया, जिसमें वह खास दोस्तों के साथ शानदार समय बिताती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो के साथ ‘हीरामंडी’ फेम मनीषा कोइराला ने खूबसूरत कैप्शन भी दिया। इंस्टाग्राम पर वीडियो मोंटाज शेयर कर ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ की अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “अपने सबसे पुराने और प्यारे दोस्तों के साथ पुरानी यादों की सैर पर हूं! हमने इतने सालों में एक-दूसरे के साथ बहुत सारी खुशियां, आंसू और रोमांच शेयर किए। मुंबई की दुनिया में अपना रास्ता खोजने के संघर्ष से लेकर इस शानदार शहर में कई ना भूलने वाली यादों को बनाने तक, हमने साथ में एक लंबा सफर तय किया और अब, हम साथ मिलकर अवॉर्ड इवेंट को सेलिब्रेट कर रहे हैं।

“अभिनेत्री ने आगे लिखा, “जीवन का सर्कल पूरा हो गया और मैं इन प्यारे दोस्तों के लिए आभारी हूं, जो पहले दिन से ही मेरा सहारा रहे हैं।” अभिनेत्री ने फ्रेंडशिप, मुंबई मेमरीज भी लिखा। फिल्म इंडस्ट्री की वर्सेटाइल अभिनेत्री मनीषा कोइराला सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में गोवा में आयोजित 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शिरकत की थी। फेस्टिवल में अभिनेत्री ने पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात की थी।

हाल ही में स्ट्रीम ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ में शानदार काम कर दर्शकों के बीच एक बार फिर से छाने वाली अभिनेत्री ने बताया, ”एक्ट्रेस रह चुकी हैं’ शब्द काफी दर्दनाक और आहत करने वाला होता है।” इसके साथ ही उन्होंने सिनेमा और ओटीटी के भविष्य और अभिनेताओं खासकर दिग्गज अभिनेताओं पर इसके प्रभाव को लेकर भी बात की। मनीषा ने संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया। अभिनेत्री ने सीरीज में एक वेश्यालय की मालकिन की भूमिका निभाई, जिसका नाम ‘मल्लिका जान’ रहता है। सीरीज में मनीषा के साथ सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा समेत अन्य सितारे अहम रोल में नजर आए। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ के दूसरे सीजन में काम करने के लिए तैयार हैं। सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!