नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी को सुनने के बाद रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक सामाजिक आंदोलन के रूप में उभरा है।
केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कर्नाटक के दावणगेरे उत्तर निर्वाचन क्षेत्र स्थित येले बेथुर गांव में मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुना। इस मौके पर विधायक एसए. रवींद्रनाथ और भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।
मनसुख मांडविया ने कहा कि रेडियो पर प्रसारित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम कई मायनों में ऐतिहासिक है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक सामाजिक आंदोलन के रूप में उभरा है।