मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी की मुजफ्फरनगर इकाई ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शराब की बिक्री पर दिए गए बंपर ऑफर का कड़ा विरोध जताते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देशानुसार, जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी उमेश मिश्रा के माध्यम से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन भेजा।
जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार की “एक बोतल के साथ दूसरी व तीसरी बोतल मुफ्त” योजना समाज को नैतिक रूप से कमजोर कर रही है और प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य व भविष्य के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है।
जिला महासचिव अजय चौधरी ने कहा कि इस योजना के जरिए सरकार शराब को प्रोत्साहित कर रही है, जिससे उत्तर प्रदेश में शराब की लत बढ़ेगी। पहले से ही सामाजिक और आर्थिक असमानताएं बढ़ रही हैं, और इस तरह की योजनाएं इन समस्याओं को और बढ़ाएंगी। यह नीति युवाओं के लिए नकारात्मक संदेश भेज रही है और कानून-व्यवस्था पर भी खतरा उत्पन्न कर रही है।
मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी
जिला उपाध्यक्ष प्रेमपाल व कुलदीप तोमर ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मानना है कि सरकार जनता को असली मुद्दों से भटकाने के लिए समाज को नशे की ओर धकेल रही है। यह योजना न केवल जनस्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि प्रदेश में अपराधों को भी बढ़ावा देगी।
जिला कोषाध्यक्ष सुशील अहलावत व जिला मीडिया प्रभारी संजीव मान ने मांग की कि राज्यपाल इस मामले का संज्ञान लें और योगी सरकार द्वारा शराब पर दिए गए बंपर ऑफर को तत्काल प्रभाव से रद्द करें। साथ ही, शराब के प्रचार-प्रसार पर सख्त रोक लगाई जाए और अवैध शराब कारोबार को समाप्त किया जाए।
चरथावल विधानसभा अध्यक्ष अजय बरवाला व प्रदेश उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) अलीम रोशन ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। शराब के दुरुपयोग से होने वाली सामाजिक समस्याओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अरविन्द बालियान, जिला महासचिव अजय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप तोमर, जिला उपाध्यक्ष प्रेमपाल, जिला कोषाध्यक्ष सुशील अहलावत, जिला मीडिया प्रभारी संजीव मान, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अलीम रोशन, चरथावल विधानसभा अध्यक्ष अजय बरवाला, वाजिद अली, मेहताब, अमन कुमार, रोशन कुमार व मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।