सहारनपुर (नागल)। सहारनपुर जनपद के नागल थाना क्षेत्र के गांव कोटा निवासी सलमान के घर में आग लगने से करीब सवा लाख रुपए की नकदी सहित घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। पीडित ने बताया कि वह अपने घर का दरवाजा बंद करके बच्चों सहित मकान के आंगन में सो रहा था।
बीती देर रात खिड़की के शीशे टूटने की आवाज आने से वह जागा, जब आंख खुली तो आग लगी हुई थी। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
पीडित का कहना है कि घर में एक छोटे संदूक में रखे एक लाख 20 हजार रूपए, कपड़ा, डबल बेड आदि घर का सामान जलकर राख हो गया। घर में आग लगने का कारण बिजली का शाॅर्ट-सर्किट माना जा रहा है। हलका लेखपाल बिजेंद्र सिंह ने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को दी जाएगी।