मुज़फ्फरनगर। जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुज़फ्फरनगर में आज समाजशास्त्र विभाग द्वारा एम.ए. फाइनल ईयर की छात्राओं के लिए विदाई समारोह (फेयरवेल पार्टी) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सीमा जैन ने की।
मुजफ्फरनगर के ग्राम पुरा की बेटी श्रेया त्यागी भी बनी आईएएस, गांव में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
इस अवसर पर एम.ए. समाजशास्त्र की प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने महाविद्यालय में बिताए गए अपने यादगार पलों को साझा किया और भावुक अनुभवों को सबके साथ बांटा। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें नृत्य, कैटवॉक और अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ शामिल रहीं।
विदाई समारोह के दौरान समाजशास्त्र विभाग द्वारा सत्र 2023-24 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुज़फ्फरनगर में बीएसए ने मांगे थे 25 लाख ?, पुलिस ने शुरू की बैंक खातों की जांच !
प्राचार्या प्रो. सीमा जैन ने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छात्राएं अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें, अपने सपनों को साकार करें और अपने माता-पिता एवं शिक्षकों का नाम रोशन करें।
विभागाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमारी ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आप सभी मेरे लिए मेरे बच्चों जैसे हैं। आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं। जीवन में सुख, शांति और सफलता प्राप्त करें।”
मुज़फ्फरनगर में चौकीदार को बंधक बनाकर लूट में 4 आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी भी शामिल
डॉ. प्रियंका कपूर और डॉ. छाया ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में आगे बढ़ें, अपने लक्ष्य को प्राप्त करें और महाविद्यालय की गरिमा को बनाए रखें। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमारी इनमा और श्रीमती वंदना वत्स का विशेष योगदान रहा।