Wednesday, October 9, 2024

डल झील में भीषण आग लगने से कई हाउसबोट जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान

श्रीनगर। डल झील में भीषण आग लगने से कई हाउसबोट जलकर राख हो गए। यह आग शनिवार सुबह लगी। इस घटना में करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका है।

स्टेशन हाउस ऑफिसर, फायर सर्विस, फारूक अहमद ने बताया कि शनिवार को एक हाउसबोट में आग लग गई और यह आग तेजी से अन्य हाउसबोट में भी फैल गई। उन्होंने कहा कि आग में लगभग 5 से 8 हाउसबोट तथा हटस जलकर राख हो गए हैं। हम आग लगने के स्रोत की पहचान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने कॉल मिलने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया था। इस बीच अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर जिले में डल झील में हाउसबोट में आग लगने के बाद कुछ पर्यटकों को भी बचाया गया है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

अधिकारी ने बताया कि इस आगजनी की घटना में करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका है। संपत्ति का नुकसान का आकलन करने के लिए पुलिस तथा संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय