शामली। कर्नाटक में हुई जैन संत की हत्या के विरोध में शामली में जैन समाज के लोगों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया यह प्रदर्शन अखिल भारतीय जैन समाज के भारत बंद की अपील पर किया गया है जैन समाज के लोगों का कहना है कि जैन संत के हत्यारों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए
दरअसल आपको बता दें कि कर्नाटक में कुछ दिन पूर्व जैन संत आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी की हत्या कर दी गई थी। हत्या से जैन समाज में खासा रोष व्याप्त है। अखिल भारतीय जैन समाज के आह्वान पर आज शामली में जैन समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।
जैन समाज अध्यक्ष मोहित जैन का कहना है कि जिस प्रकार से जैन संत की हत्या की गई है, यह निंदनीय है और पूरा जैन समाज इसका विरोध करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि जैन संत की हत्या को जैन समाज कभी माफ नहीं करेगा। आज जैन समाज के लोगों ने 12:00 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं और भविष्य में भी यदि आरोपियों को विरुद्ध कठोर कार्यवाही नहीं होती तो, जैन समाज निरंतर विरोध प्रदर्शन करता रहेगा।