गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे ध्वस्तीकरण अभियान से अवैध निर्माण करने वाले भूमाफियाओं और बिल्डरों के हौसले पस्त हैं। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर प्रवर्तन विभाग ने प्रत्येक जोन में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। वीरवार को प्रवर्तन जोन एक की टीम ने तीन स्थानों पर अभियान चलाते हुए करीब 20 हजार वर्ग मीटर में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इसमें 10 हजार वर्ग मीटर में करीब आठ साल पहले की गई अवैध प्लाटिंग पर भी जीडीए का बुलडोजर चल गया।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
प्रभारी प्रवर्तन जोन-एक के नेतृत्व में पवन पुत्र मिथन सिंह द्वारा खसरा सं0-996 ग्राम भनेडा खुर्द अटौर रोड पर लगभग 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में आठ साल पूर्व अवैध प्लाटिंग की गई थी। जिसको आज जीडीए बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। इसी तरह से महिपाल द्वारा खसरा सं0- 994 राजस्व ग्राम अटौर परगना जलालाबाद में पांच हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में लगभग दो साल पहले अवैध प्लाटिंग और सतीश कुमार सहलोत द्वारा खसरा सं0- 993 राजस्व ग्राम अटौर परगना जलालाबाद पर लगभग पांच हजार वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर कार ने मारी तांगे में टक्कर, दर्जनों स्कूली बच्चे नाले में गिरकर घायल
मौके पर पहुंची जीडीए की टीम ने कोलोनाईजर से मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धी कागजात मांगे जो कि वो नहीं दिखा सके। इसके बाद जीडीए के बुलडोजर ने अवैध कालोनियों में कालोनाईजरों द्वारा बनायी जा रही सड़कें, बाउन्ड्रीवॉल, साईट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया।
अभियान के दौरान सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता एवं प्रवर्तन जोन-1 का स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस भी मौजूद रही। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान आगामी माह में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की सीमा के अंदर किसी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं करने दिया जाएगा। जो भी अवैध निर्माण होगा उसको ध्वस्तीकरण या फिर सील की कार्यवाही की जाएगी।