सहारनपुर (नानौता)। देवबंद-नानौता मार्ग पर ट्रक की टक्कर लगने से बाइक पर सवार 21 वर्षीय युवती की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कलरपुर राजपूत के पास एक बाइक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
मुज़फ्फरनगर में नाई के साथ मारपीट कर दुकान में की तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
हादसे में बाइक सवार युवती सीमा पुत्री हरपाल निवासी गांव टिकरोल तथा बाइक चालक सोनू पुत्र जसवीर निवासी मोर माजरा थाना थाना भवन गंभीर रूप से घायल हो गए।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
जिन्हें पुलिस ने सीएचसी नानौता पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सीमा को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सोनू को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया।