गाजियाबाद। यूजर चार्ज वसूली को लेकर नगर निगम में कवायद तेज हो गई है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने यूजर चार्ज वसूली को लेकर अधिकारियों की बैठक की। बैठक में नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि 31 मार्च तक 10 करोड़ रुपये की वसूली की जानी है। इसके लिए हर जोन की टीम को निर्देश के साथ लक्ष्य दिया गया है।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश भी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त द्वारा पथ विक्रेताओं को भी यूजर चार्ज से जोड़ने के लिए कहा गया है। जिसके लिए सभी जोन अंतर्गत तेजी से कार्यवाही अमल में लाई जाए निर्देश दिए गए।
मुज़फ्फरनगर में नाई के साथ मारपीट कर दुकान में की तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि निगम सीमा अंतर्गत यूजर चार्ज के लिए पांच करोड़ रुपये की वसूली इस वर्ष की गई है। जिसको बढ़ाते हुए नगर आयुक्त ने 10 करोड़ रुपये वसूली करने का लक्ष्य टीम को दिया है। जिसके लिए लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से बिल भेजे जाने के साथ डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ-साथ बिल भी देने का कार्य कराया जाएगा। सभी जोनल कार्यालय में अलग से यूजर चार्ज के लिए काउंटर खोला गया है। जिसमें उपभोक्ता अपना यूजर चार्ज जमा कर सकेंगे। पथ विक्रेताओं का रजिस्ट्रेशन करते हुए उनसे भी यूजर चार्ज वसूली के निर्देश ज़ोनल प्रभारी को दिए गए हैं। नगर आयुक्त ने विभागीय टीम को नए यूजर बनाने के लिए कहा है।